कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन

कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन

बीकानेर जिला कबड्डी संघ के महासचिव जितेन्द्र सिंह राठौड़ के बताया की बीकानेर जिला कबड्डी संघ के तत्वाधान में जिला स्तरीय सीनियर ( पुरुष / महिला ) कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन तक काली माता मंदिर के सामने , कालू , लूणकरणसर में किया गया ।
जिसमे 26 पुरुषों ओर 12 महिलाओं की टीमो ने भाग लिया
पुरुष वर्ग में इनमें कैप्टन चन्द्र चौधरी एकेडमी विजेता व एल एन सी एकेडमी उपविजेता रही महिला वर्ग में NDS नाथवाना विजेता व CBR कॉलेज उप विजेता रही प्रतियोगिता में हनुमान जी सेवग, दोलत राम जी , रामूराम जी खाती , विमल जी , रामवतार जी पारिक , बाबूलाल जी लेघा , अमित जी चौधरी, दिलकान्त जी माचरा, केवलचन्द जी मूलचन्द जी , रेखाराम जी उपस्थित रहे हैं जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष के के व्यास जी ने बताया कि चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे वह बीकानेर ज़िले का प्रतिनिधित्व करेंगे

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |