कांस्टेबल को किया गिरफ्तार

कांस्टेबल को किया गिरफ्तार

सूरतगढ़। हरियाणा के तीन हार्डकोर बदमाशों को शरण देने के मामले में सिटी पुलिस ने राजस्थान पुलिस के बीकानेर में कार्यरत कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। पुलिस उप निरीक्षक भूप सिंह ने बताया कि फायरिंग मामले मे हरियाणा के हार्डकोर तीनो बदमाशों को करीब डेढ़ माह पूर्व पंजाब के संगरूर से बीकानेर थर्ड आरएसी में चालक कांस्टेबल सूर्यप्रकाश उर्फ पवन उर्फ दादा पुत्र वेदप्रकाश बिश्नोई अपनी बिना नंबरी डस्टर गाड़ी से लेकर आया था। कांस्टेबल ने बदमाशों को कुछ दिन तक अपने घर में शरण दी। इस दौरान बदमाशों ने उसे बठिंडा मे चिन्हित स्थान पर कुछ लोगों से चालीस राउंड कारतूस लाने के लिए भेजा था। जहां गाड़ी में आए कुछ लोग उसे जुराब में कारतूस देकर चले गए। कुछ दिन बाद बदमाशों को कांस्टेबल अपनी गाड़ी से हरियाणा झुंझुनंू सीमा पर छोड़ आया। इसके कुछ दिन बाद बदमाशों ने उसे फोन कर उनके क्षेत्र में होने की जानकारी दी। बदमाशों के साथ वह एक धार्मिक स्थल भी गया था। पुलिस ने कांस्टेबल को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरु कर दी है। वहीं अपराधियों से सांठगांठ की घटना सामने आने के बाद खाकी एकबार फिर शर्मसार हुई है

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |