
अभी-अभी : बीकानेर पहुंचा पानी, अब नहीं बिगड़ेंगे हालात





खुलासा न्यूज, बीकानेर। इंदिरा गांधी नहर का पानी बीछवाल व शोभासर में जल्द मिलेगा। अब पेयजल संकट नहीं गहरायेगा। अभी-अभी कंवरसेन लिफ्ट नहर में 70 दिन की बंदी के बाद पानी आया है। बिरधवाल हैड से छोड़ा पानी कल सुबह तक अर्जुनसर-महाजन पहुंचेगा। पानी की आवक की मॉनिटरिंग हो रही है।
आशंका है कि शुरुआती पानी पीने योग्य नहीं होगा, तो लोगों को मिलेगा कैसे। ऐसे में पानी की जांच बार बार की जाएगी। जब मानदंडों के मुताबिक शुद्ध पानी नहीं आएगा, तब तक पानी की आपूर्ति नहीं होगी। जलदाय विभाग के आला अधिकारियों का मानना है कि चार या पांच जून से ही नहरी पानी की आपूर्ति संभव हो सकती है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |