Gold Silver

अभी अभी : बीकानेर/ कोठारी हॉस्पिटल में हंगामा, आँख के ऑपरेशन से पहले महिला की हुई मौत

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । अभी अभी कोठारी हॉस्पिटल में हंगामा होने की जानकारी मिली है । परिजन हंगामा कर रहे है । फ़िलहाल मौक़े पर नयाशहर पुलिस पहुँची है ।

पता चला है की लक्ष्मी पत्नी मदन अरोड़ा उम्र – 59 वर्ष जो की दो दिन पहले कोठारी हॉस्पिटल में भर्ती हुई थी। लक्ष्मी के आँख का ऑपरेशन होना था । आज यानी अभी अभी आँख का ऑपरेशन होने से पहले हाई लक्ष्मी की मौत हो गई । परिजनो का आरोप है की लापरवाही के कारण लक्ष्मी की मौत हुई है ।

Join Whatsapp 26