
अभी-अभी : बीकानेर/ जगदीश हत्याकांड मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग निरूद्ध






खुलासा न्यूज, बीकानेर। चौखुंटी में जगदीश नायक हत्याकांड मामले में नयाशहर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक नाबालिग को निरूद्ध किया है। यह कार्रवाई एससी एसटी सैल के प्रभारी अरविंद कुमार व नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण की टीम ने की है। पुलिस टीम ने विशाल नायक द्वारा दर्ज करवाए मामले में की है। पुलिस ने जांच के दौरान आज कादरी फ्लोर मिल वाली गली में रहने वाले साजिद,सर्वोदय बस्ती निवासी समीर पठान व एक नाबालिग को निरूद्ध किया है। पुलिस ने साजिद को दो दिनों के रिमांड पर लिया है साथ ही घटना में शामिल एक अन्य को नामजद किया है।
यह है पूरा मामला
बता दें कि चौखूंटी के पास रहने वाले जगदीश उर्फ जग्गियां का सिगरेट पीने को लेकर झगड़ा हो गया था। इस दौरान कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया। जग्गियां के सिर पर गंभीर चोट आई। उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। जयपुर में भी उसका इलाज शुरू हुआ लेकिन रविवार शाम उसकी मौत हो गई।
19 मार्च को परिवादी विशाल नायक ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसके साले जगदीश को साजिद,शाहिल व 10 अन्य लोग बुलाकर ले गए। जिसके बाद आरोपियों ने उस पर धारदार हथियार,सरियों व लाठियों से हमला कर दिया। आरोपियेां ने पुलि के नीचे उसके साथ मारपीट की। इस दौरान कुछ लोग बीच बचाव करने के लिए गए तो आरोपियों ने उसने साथ भी मारपीट की ओर जाति सूचक गालियां दी। जिसके बाद आरोपी गंभीर हालात में उसके साले को छोड़ कर भाग गए थे। गंभीर हालात में जगदीश को अस्पताल ले जाया गया जहां पर जयपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी।


