
अभी अभी: बीकानेर में दर्दनाक हादसा , दो युवकों की मौत , मौक़े पर पहुँची पुलिस






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । अभी अभी पाँचू से बड़ी दर्दनाक खबर सामने आयी है। आज्ञात वाहन की टक्कर से दो की मौत हो गई । ये हादसा साधुना गांव के पास हुआ है । बाईक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी । मृतक युवक साधुना गांव निवासी बताए जा रहे है । घटना की जानकारी मिलते ही पांचू SHO विकास बिश्नोई मौके पर पहुँचे है । मृतकों के शव पांचू मोर्चरी में रखवाये जा रहे।
दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार 45 वर्षीय चतुराराम मेघवाल व 22 वर्षीय पुखराज मेघवाल की मौत हो गई। साधुना निवासी दोनों मृतक चाचा भतीजा थे।


