
अभी-अभी : हनुमानगढ़ में मूसलाधार बारिश, घग्गर नदी उफान पर, युवक डूबा






खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान में भारी बारिश के बीच उदयपुर-कोटा और जयपुर-भरतपुर संभागों में बारिश की चेतावनी जारी हुई है। उदयपुर-कोटा में आज और जयपुर-भरतपुर में कल तेज बारिश और बिजली गिरने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है। इधर, तेज बारिश के कारण हनुमानगढ़ में घग्गर नदी उफान पर आ गई है। अभी-अभी टाउन के भ्रदकाली मंदिर के पास घग्घर नदी में युवक डूबने की खबर सामने आई है। पानी से भरे गहरे गड्ढे में युवक गिर गया। भद्रकली विकास सेवा समिति ने पुलिस व प्रशासन को सूचित किया है।


