अभी-अभी : पुलिसकर्मी बनकर किसान के साथ ठगी करने वाले पकड़े गए, एसपी यादव ने दी जानकारी

अभी-अभी : पुलिसकर्मी बनकर किसान के साथ ठगी करने वाले पकड़े गए, एसपी यादव ने दी जानकारी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पुलिसकर्मी बनकर अनाज मण्डी किसान के साथ ठगी करने वाले ठग पुलिस के हत्थे चढ़ गए है। अभी-अभी एसपी योगेश कुमार यादव ने  यह जानकारी दी है।एडिशनल एसपी सिटी आईपीएस अमित ने प्रेस-वार्ता में बताया कि अंतरराज्यीय गैंग बड़ी है। बीकानेर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बीछवाल थाना पुलिस और डीएसटी ने 24 घण्टे में खुलासा किया है। एक आरोपी कर्नाटक का रहने वाला है।

खुलासा न्यूज़ से बातचीत में  बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा के अनुसार दो बदमाश हत्थे चढ़े हैं। आरोपियों की पहचान राणा का तालाब, बोराज रोड़, फाय सागर, कीर्तिनगर, अजमेर निवासी 55 वर्षीय यायर बेग पुत्र हिम्मत अली शिया व मदारमंडी चुन्ने भट्टी, जन्नत नगर, धारवाड़, कर्नाटक निवासी 30 वर्षीय सलीम शेख पुत्र राजे साहब के रूप में हुई है। इन दोनों वारदातों में इनके चार अन्य साथी भी शामिल रहे थे। उनकी तलाश की जा रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह एक अंतर्राज्यीय ठगी गैंग है। पूछताछ में इनके द्वारा राजस्थान सहित गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, , उत्तरप्रदेश व दिल्ली में की गई वारदातें भी उजागर होगी।

 

ऐसे आया पकड़ में

बदमाश मंडी में ठगी कर फरार हो गए। सूचना पर बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा मय टीम मौके पहुंची। डीएसटी को भी एक्टिव किया गया। आसपास के सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि बदमाशों ने नोखा रोड़ पकड़ ली है। बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा, साईबर सैल के दीपक यादव, डीएसटी के सवाई सिंह आदि नोखा की ओर रवाना हुए। नोखा पुलिस को भी सूचित किया गया मगर आरोपी नागौर की निकल गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को नागौर से दबोच लिया।

पुलिस की टीम

आईजी प्रफुल्ल कुमार व एसपी योगेश यादव के निर्देशन में एएसपी अमित कुमार व सीओ पवन भदौरिया के सुपरविजन में थानाधिकारी मनोज शर्मा, डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणियां, एएसआई गुमानाराम, एएसआई डीएसटी रामकरण सिंह, हैड कांस्टेबल दीपक यादव डीएसटी, हैड कांस्टेबल ओमसिंह, हैड कांस्टेबल प्यार सिंह, कांस्टेबल अमृतलाल, कांस्टेबल श्योपत व डीएसटी के हैड कांस्टेबल कानदान सांदू, अब्दुल सत्तार, कांस्टेबल सवाई सिंह राईका, लखविंद्र सिंह शामिल थे।

यह है पूरा मामला
बीकानेर अनाज मंडी में किसान को रोककर मास्क नहीं लगाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी देने जैसी धमकी में उलझाकर उसके बैग से एक लाख नब्बे हजार रुपए लेकर फरार हो गए। किसान श्रीडूंगरगढ़ के लिखमीदेसर का रहने वाला देवाराम है।
देवाराम अपने खेत में लगी मूंगफली बेचकर उसके बदले मिले 1.90 लाख रुपए लेकर आया था। रास्ते में उसे दो युवक मिले।जिन्होंने उसे रोककर खुद को पुलिस वाला बताया। देवाराम को धमकाया उसके मास्क नहीं लगाया हुआ है। इसलिए पैनल्टी लगेगी। मास्क नहीं लगाने और पुराना आपराधिक रिकॉर्ड होने की बात कह कर करते हुए उसकी चेकिंग शुरू कर दी। इसके बाद वो चले गए। देवाराम ने बैग संभाला तो उसमें से एक लाख नब्बे हजार रुपए गायब थे। उन्हें ढूंढने का प्रयास किया लेकिन तब तक वो वहां से रफूचक्कर हो गए।

Join Whatsapp 26