
अभी अभी / बीकानेर के प्रकाश चित्र सिनेमा हॉल में लगी आग,मची अफरा तफरी, इलाके में की गई है लाइट कटौती






खुलासा न्यूज़ बीकानेर। अभी अभी पुराने सिनेमा हॉल प्रकाश चित्र में आग लग गई । आग लगने से एक बारगी अफरा तफरी मच गई। इस दौरान मौक़े पर मौजूद लोगों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची। जिसने खासी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि आग किन कारणों से लगी है। किन्तु बताया जा रहा है कि किसी चिन्गारी के कारण आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।


