
अभी अभी – बीकानेर में तेज आंधी, जन-जीवन अस्त-व्यस्त, कई दुकानों के उड़े होर्डिंग बैनर, बिजली गुल



खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर में रात 8 बजे के बाद मौसम बदला तथा तेज हवाएं चलने लगी। तेज आंधी के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बाद में बिजली की तेज गर्जनाओं के साथ कहीं कहींहल्की बारिश हुई। दोपहर में धूप का असर तेज होने से गर्मी महसूस हुई।
वहीं ग्रामीण इलाक़ों में तेज आँधी से कई दुकानों के होर्डिंग बैनर उड़ गए और लाइट भी गुल हो गई ।

