
अभी-अभी : बीकानेर में क्रिकेट बुकी पर शिकंजा, दो बुकी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। अभी अभी बीकानेर रेंज स्पेशल टीम ने कार्रवाई की है। आईजी ओमप्रकाश के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए क्रिकेट बुकी पर शिकंजा कसा है। मिली जानकारी के अनुसार दो बुकी को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 36 लाइन व 2 बॉक्स जब्त किया है। यह कार्यवाही जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में की गई है।


