
अभी अभी / लूणकरणसर में सड़क हादसा, दो गम्भीर






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा।खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। लूणकरणसर की ढाणी भोपाल राम रोड पर एक्सीडेंट हो गया दो जने गंभीर घायल दोनों को किया बीकानेर रैफर। सहजरासर के पास 2 किलोमीटर लूणकरणसर साइड में रोड पर खड़ी ट्रॉली से टकराई बाइक ।घनस्याम पुत्र माना राम नायक 35 वर्ष प्रभु दयाल पुत्र सावता राम 23 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों ने लुणकरनसर हॉस्पिटल पहुंचाया। सूचना मिलते राजू कायल राकेश मूड वहां हॉस्पिटल पहुंचे।। दोनों घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए दोनों को बीकानेर रेफर किया है ।


