अभी अभी/ PTET का रिजल्ट जारी

अभी अभी/ PTET का रिजल्ट जारी

राजस्थान PTET (प्री एजुकेशन टीचर टेस्ट) रिजल्ट आज जारी हो गया है। उपमुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेम बैरवा ने रिजल्ट जारी कर दिया है।   बता दें कि इस बार PTET में प्रदेशभर के 4 लाख 28 हजार 242 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इसमें डूंगरपुर के मीत ने 600 में से 511 नंबर हासिल करके टॉप किया है।

दरअसल, PTET प्रवेश परीक्षा के जरिए ही राज्य के सभी गवर्नमेंट और प्राइवेट टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों में एडमिशन होता है। इनमें दो साल बीएड कोर्स, 4 साल बीए, बीएड और बीएससी बीएड कोर्स होता है।

Join Whatsapp 26