Gold Silver

अभी अभी / पूनरासर मेला : जयपुर रोड पर लगा लंबा जाम, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पूनरासर बाबे का मेला शुरू हो चुका है। बड़ी संख्या में पदयात्री रवाना हो चुके है। बाईपास से रायसर गांव तक वाहनों का लंबा जाम लगा हुआ है। हालात यह है कि गाड़िया टस से मस नहीं हो रही। पुलिस प्रशासन जाम खुलवाने में लगा हुआ है।

 

श्रदालुओं का लगा तांता

इसमें आस-पास के अलावा दूर-दराज से श्रद्धालु पैदल व वाहनों के जरिए पहुंच रहे हैं। यहां सुबह से शाम तक भक्तों की कतार लगी रही। इस मेले में दर्शन करवाने के लिए बेरिकेट लगाए गए है। मेले के पहले दिन बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं ने चूरमा, नारियल व पेड़े का भोग लगाया और मनौतियां मांगी। इसके अलावा काफी लागों ने सवामणी का प्रसाद भी चढ़ाया। यहां आने वाले लोगो का ठहराव धर्मशालाओं के अलावा गांव के कई घरों में किया गया है।

Join Whatsapp 26