
अभी अभी : बीकानेर से खबर / आख़िर गोपी किशन प्रकट हुए ! , पुलिस ने घर वालो को सौंपा






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । तेलीवाड़ा चौक में सोने की दुकान में काम करने वाले कार्मिक को दुकान के भूमितल में ले जाकर बंधक बनाया और मारपीट करने के मामले में नया शहर थाना पुलिस का दबाव काम आया ।
पुलिस ने गोपी किशन को ढूँढ निकाला और घर वालो को सौंप दिया ।
पिछले सात दिनों से प्रदर्शन हो रहे थे , थाने का घेराव भी किया गया । अब कोतवाली पुलिस इस मामले की जाँच करेगी । खुलासा न्यूज़ से बातचीत में नया शहर थानाधिकारी वेदपाल ने कहा गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी । इस मामले में पुलिस ने खोजबिन करते हुए गोपी किशन को ढूँढ निकाला ।


