
अभी-अभी : एमजीएसयू प्रशासन का बड़ा फैसला, रीट परीक्षा के मद्देनजर परीक्षाएं स्थगित






खुलासा न्यूज, बीकानेर। रीट परीक्षा के मद्देनजर एमजीएसयू की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। 24, 25, 26 और 27 सितम्बर को होने वाली परीक्षा स्थगत की गई है। आखिर एमजीएसयू प्रशासन को फैसला लेना पड़ा। इसकी पुष्टि अभी-अभी डॉ.बि_ल बिस्सा ने की है।


