Gold Silver

अभी-अभी : कोटगेट में हुई लाखों की लूट का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, एसपी ने दी जानकारी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोटगेट में हुई दो लाख की लूट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा व कोतवाली थानाधिकारी नवनीत द्वारा यह कार्यवाही की गई। एसपी योगेश कुमार यादव ने यह जानकारी दी है।

कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा ने बताया कि लूट के इस मामले में हरियाणा हाल गंगाशहर चौधरी कॉलोनी निवासी विक्रम मीणा, चौपड़ा कटला निवासी शनि उर्फ अश्विनी सांखला व रानी बाज़ार औद्योगिक क्षेत्र रोड़ नंबर नौ निवासी सुरेंद्र विश्नोई को दबोच लिया गया है। लूट की स्कूटी व वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की गई है। वहीं सवा दो लाख रूपए की नकदी अभी बरामद नहीं हुई है। आरोपी शनि के खिलाफ पूर्व में चोरी के तीन मुकदमें हैं। वहीं सुरेंद्र के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज है।

Join Whatsapp 26