
अभी-अभी : बीकानेर में अगले 3 घंटों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी, भारी बारिश व बिजली गिरने की चेतावनी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। मौसम विभाग ने बीकानेर सहित कई जिलों में अगले तीन घंटों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है। जयपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, नागोर, जोधपुर, पाली, अजमेर, व भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढृ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा व प्रतापगढ़ जिलों में अलर्ट जारी किया है। विभाग ने आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं मौसम विभाग ने 17 और 18 जुलाई को बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, गंगानगर, नागौर, जोधपुर, सीकर और झुंझुनूं जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं 15 व 16 जुलाई को अलवर, भरतपुर, सीकर, कोटा, बारां, बूंदी, जयपुर, बाड़मेर और जालौर जिलों में हल्की बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।


