
अभी-अभी : बीकानेर/ कच्चे मार्ग पर नग्न अवस्था में मिला शव, मौके पर जमा हुई भीड़






खुलासा न्यूज, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ से पुन्दलसर की ओर निकलते ही कच्चे मार्ग पर करीब 2 किलोमीटर दूर एक मृत व्यक्ति का शव मिला है। आपणों गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति की एम्बुलेंस मौके पर पहुची तथा एसआई बलबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है।
वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दे दी गयी है तथा प्राप्त जानकारी के अनुसार शव नग्न अवस्था में मिला है। शव अधिक पुराना प्रतीत नहीं हो रहा है तथा मौके पर भीड़ जमा हो रही है। बकरियां चराने वाले एक युवक ने शव पड़े होने की सूचना दी तथा शव की शिनाख्त अभी नहीं हुई है।


