
अभी अभी / बीकानेर: सड़क हादसे में युवक घायल, हालत गंभीर, किया रेफ़र







खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ इलाक़े में स्थित कालू रोड पर सड़क हादसा होने की जानकारी सामने आई है । इस हादसे में एक जना गंभीर घायल हो गया व एक चोटिल हो गया । पता चला है की श्रीडूंगरगढ़ से कालू जा रहें युवक बजरंग सिंह की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे वह घायल हो गया। बजरंग को अस्पताल से बीकानेर रेफर किया है। वही घायल के साथ उसका एक ओर साथी चोटिल हुआ है।


