
अभी-अभी : बीकानेर/ चलती ट्रेन से गिरा युवक, मौके पर पहुंची पुलिस






खुलासा न्यूज, बीकानेर। अभी-अभी चलती ट्रेन से एक नेपाल का युवक गिर गया। यह घटना बामनवाली जगदेववाला स्टेशन के बीच का बताई जा रही है। इत्तला मिलते ही पुलिस और टाइगर फोर्स एंबुलेंस मौके पर पहुंची है। घायल को ट्रोमा सेंटर पीबीएम रेफर किया गया है।


