
अभी अभी : बीकानेर/ महिला ने की आत्महत्या , शरीर के हो गए दो टुकड़े , नहीं हुई अभी तक पहचान






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर | बीकानेर से लालगढ़ रेलवे स्टेशन मार्ग पर अभी – अभी रेल के आगे कूदकर महिला ने आत्महत्या कर ली ।ये घटना रेलवे अस्पताल से आगे विवेक नगर के पास की है । पड़ोस में रहने वाले लोगों ने बताया कि महिला का पूरा शरीर शॉल से रखा हुआ था ऐसा लगता है की महिला ने ट्रेन के आगे कूद ने से पहले अपना चेहरा छुपा रखा था । पता चला है की महिला के दो टुकड़े हो गए , तब भी पूरा शरीर कपड़े से ही ढका हुआ था । मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से जानकारी हासिल की मगर पहचान नहीं हो सकी।


