
अभी-अभी : बीकानेर/ करंट लगने से तीन गायों की मौत, लोगों में आक्रोश, कोटगेट पुलिस मौके पर






खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर में बूंदाबांदी हो रही है। बूंदाबांदी के चलते बिजली के पोल में करंट लगने से तीन गौवंश की मौत हो गई। यह घटना रानी बाज़ार चोपड़ा कटला के पीछे के क्षेत्र की है। अल सुबह की यह घटना बताई जा रही है। यहां एक लोहे के बिजली पोल से करंट लगने से यह घटना हुई है। घटना से लोग आक्रोशित हो गए। पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका, बजरंग दल संभाग संयोजक दुर्गा सिंह शेखावत, युधिष्ठिर सिंह भाटी, उप महापौर राजेंद्र पंवार सहित बड़ी संख्या में लोग इक_ा हो गए। मौके पर कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा मय पुलिस जाब्ता पहुंचा। बिजली कंपनी के अधिकारी अर्पण दत्ता को मौके पर बुलाया गया है।


