
अभी अभी / बीकानेर-रेवाड़ी ट्रेन पर पथराव, यात्री भयभीत, मौक़े पर पहुँची पुलिस






खुलासा न्यूज़, बीकानेर । अभी अभी बीकानेर-रेवाड़ी ट्रेन पर पथराव करने की खबर सामने आई है ।पता चला है की सादुलपुर के तहसील के गांव हरपालु के रेलवे स्टेशन के पास पथराव हुआ है । सवारी रेल गाड़ी पर पत्थर फेंके गए है । बताया जाता है की पथराव से ट्रेन के कोच के शीशे क्षतिग्रस्त हुवे है । यात्री भयभीत है , हालांकि किसी यात्री को चोट नहीं लगी है । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुँची है, अभी तक यह पता नहीं चला की आख़िर पथराव क्यो हुआ है ।


