
अभी-अभी : बीकानेर/ रामेश्वर पारीक कई दिनों से चला रहा था अवैध धंधा, पुलिस ने की कार्यवाही






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नयाशहर पुलिस ने अभी-अभी नत्थूसर गेट के बाहर केसिना पर कार्यवाही की है। खुलासा न्यूज से बातचीत में थानाधिकारी गोविन्दसिंह चारण ने बताया कि चार मशीनों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। संचालक रामेश्र पारीक कई दिनों से अवैध रूप से केसिनों चला रहा था। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।


