
अभी अभी / बीकानेर : हाइवे पर फिर हुआ हादसा, तीन युवक हुए घायल






खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़ । हाइवे पर कुछ ही देर पहले एक हादसा हो गया और तीन जने घायल हो गए है। खाखी धोरा के पास अचानक गाय सामने आ जाने के कारण एक मोटरसाईकिल अनियंत्रित होकर फिसल गई और हादसे में तीन सवार घायल हो गए है। हादसे में सीताराम पुत्र देवाराम पुरी बिग्गा, महेंद्र पुरी पुत्र छगन पुरी, मुकेश पुरी पुत्र जगदीश पुरी बिग्गा घायल हुए है। घायलों को आपणो गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस से अस्पताल लाया गया है व मेडिकल स्टॉफ द्वारा प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।


