
अभी अभी / बीकानेर: करंट लगने से एक युवती गंभीर घायल , हालत गंभीर, किया रेफ़र







खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़ ।श्रीडूंगरगढ़ में करंट लगने से एक युवती गंभीर घायल हो गई। गंभीर हालत में युवती को बीकानेर रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कस्बे के वार्ड 7 निवासी 19 वर्षीय मोनिका पुत्री कन्हैयालाल कुछ देर पहले ही गृहकार्य करने के दौरान करंट का झटका लगने से गिर गई। युवती के सर में चोट आई है और परिजन उसे श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने उसे बीकानेर पी॰बी॰एम॰ रेफर कर दिया है।


