
अभी-अभी : बीकानेर से बुरी खबर, दो बच्चों की हुई मौत






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के जामसर थाना इलाके में दो बच्चों के डूब जाने मौत हो गई। यह घटना 7 केएचएम की है। पता चला है कि यह दो बच्चे बकरी चराने के लिए डिग्गी में उतरे तो डूबने से दोनों की मौत हो गई। जामसर थानाधिकारी पवन सिंह ने बताया कि ये बच्चे बीकानेर के पंजाबगिरान के रहने वाले थे।
शोभासर सरपंच मीरचंद ने बताया कि 12 वर्षीय हुसैन और 12 वर्षीय शहबास सुबह घर से बकरियां चराने के लिए निकले थे। दोपहर में हीरालाल के खेत के समीप पहुंचे। तभी डिग्गी काे देख दोनों बच्चे नहाने उतर गए। पैर फिसलने से दाे बच्चें डिग्गी में डूब गए। जामसर एसएचओ पवन कुमार ने बताया कि मृतक के चाचा अब्दुल मजीद की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है।
गरीब परिवार से थे दोनों बच्चे
हुसैन के पिता निसार मोहम्मद और साहाबास के पिता श्यामदीन दोनों मजदूरी कर घर खर्च चलाते है। शनिवार काे निसार के पिता मजदूरी के लिए और साहाबास के पिता घरेलू सामान खरीदने के लिए बीकानेर गए थे। उसी वक्त पीछे से यह हादसा हाे गया। बच्चों के डूबने की खबर जैसे ही गांव और उनके घर पहुंची। मातम छा गया


