
खुलासा में खबर फ्लैश होते ही घायल लडक़ी के परिजन पहुंचे पीबीएम ट्रोमा सेंटर






खुलासा न्यूज, बीकानेर। खुलासा में खबर फ्लैश होते ही घायल लडक़ी के परिजन अभी-अभी पीबीएम ट्रोमा सेंटर पहुंचे है। लडक़ी की पहचान आरती पुत्री सम्पतराय सोनी निवासी रामदेव नगर उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई है। बताया जाता है कि गंगाशहर थना क्षेत्र में स्थित उदयरामसर बाईपास से ओवरब्रिज के बीच अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने 20 वर्षीय आरती को टक्कर मारी। वह गंभीर घायल हो गई। युवती का अचेत अवस्था में इलाज चल रहा है।


