
अभी-अभी : मगरे के शेर भाटी के आगे झुका प्रशासन, जारी किया नोटिस






गजनेर थाने के ASI पप्पू राम को 17 सीसीए नोटिस के बाद किया स्थगित
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण करेंगे मामले की जांच भी
खुलासा न्यूस, बीकानेर। मगरे के शेर देवीसिंह भाटी के आगे आखिरकार प्रशासन को झुकना पड़ा। कल यानि सोमवार को होने वाले पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी के गजनेर थाने के घेराव को स्थगित कर दिया गया है। इस सम्बंध में जानकारी मिली है कि प्रशासन ने पूर्व मंत्री भाटी की मांगों को मान लिया है और जिन अधिकारियेां के खिलाफ शिकायते थी उनके खिलाफ नोटिस जारी किया गया है।


