Gold Silver

अभी-अभी : बीकानेर/ होटल के पास हुआ हादसा, युवक की हुई मौत

खुलासा न्यूज, श्रीडूंगरगढ़ । मंगलवार शाम अभी अभी हुए एक हादसे में कस्बे के एक व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि कस्बे के बिग्गबास वार्ड 19 निवासी, 44 वर्षीय जुगल करणानी पुत्र किशनलाल करनाणी को सरदारशहर रोड़ पर राजस्थान होटल के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसे चिकित्सालय लेकर आया गया एवं जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक पैदल ही था एवं टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन का अभी पता नहीं चल पाया है।

Join Whatsapp 26