
अभी अभी बीकानेर सहित इन जिलों का आया भारी बारिश का नया अलर्ट,चेतावनी जारी






अभी अभी बीकानेर सहित इन जिलों का आया भारी बारिश का नया अलर्ट,चेतावनी जारी
सवाई माधोपुर। राजस्थान पर मानसून की मेहरबानी बनी हुई है। प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने आगामी 3 घंटों के भीतर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार टोंक, बारां, दौसा और करौली जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने और कहीं कहीं भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
यहां बारिश का येलो अलर्ट
वहीं जयपुर, जोधपुर, पाली, अजमेर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, नागौर, बीकानेर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बूंदी, सवाईमाधोपुर, कोटा, झालावाड़, राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस बीच सवाईमाधोपुर जिले में अच्छी बारिश के बाद जल संसाधन विभाग के अधीन बांधों में पानी की आवक हो रही है। इन दिनों बारिश के बाद जिले के नौ बांध ओवरफ्लो हो चुके है, जबकि 9 बांधों में धीरे-धीरे पानी की आवक बढ़ रही है। जल संसाधन विभाग के अनुसार खण्ड सवाईमाधोपुर के अधीन कुल 18 बांध आते हैं। इसमें 10 बांध सवाईमाधोपुर जिले और 08 बांध गंगापुर सिटी जिले के हैं।


