
अभी अभी / पूगल फांटे के पास लगी भीषण आग, सिगरेट का बताया जा रहा है कारण




खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । पूगल फांटे के पास एक ख़ाली पड़ी जगह पर अचानक भीषण आग लग गई । आग का कारण सिगरेट का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार शराब के ठेके के पास कबाड़ में आग लग गई ।
आग की लपटें आसमान को छू रही है। घटना की सूचना मिलते ही नयाशहर पुलिस व दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है यह भीषण आग एक खाली प्लाट में लगी है।




