
अभी 25 पॉजिटिव हुए यहां से रिपोर्ट






खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर में कोरोना मीटर के तेज गति से बढ़ी रफ्तार के बीच आज 51 नये मरीज रिपोर्ट हुए है। अभी आएं 26 नये पॉजिटिव में एमडीवी कॉलोनी से तीन,जस्सोलाई तलाई,उस्ता बारी,पाबू कॉलोनी,सर्वोदय बस्ती,जस्सूसर गेट बाहर,रत्ताणी व्यासों का चौक,चूंगी चौकी,बागड़ी मोहल्ला से 2,गली नं एक तेली लौहार मौहल्ला,फडबाजार,जैन कन्या कॉलेज के पास,मारूति सेठिया मोहल्ला से दो,कीकाणी व्यासों का चौक,डागा चौक से तीन,नत्थूसर गेट,माजीसा बास,चौतीना कुंआ और हनुमान हत्था से सामने आएं है।


