अभी आएं पॉजिटिव इन क्षेत्रों से,आंकड़ा सौ पार

अभी आएं पॉजिटिव इन क्षेत्रों से,आंकड़ा सौ पार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना अब कहर बरपा रहा है। जिसके चलते शुक्रवार को सौ से ज्यादा मरीज सामने आएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के अनुसार अभी आएं पॉजिटिव कसाईयों की बारी,रानीबाजार से तीन,यश बैंक,तोलियासर भैरूजी की गली,धर्मनगर,ईदगाह बारी के अंदर,मुक्ता प्रसाद से दो,आर के पुरम,भगवानपुरा,चाणक्य नगर से दो,सादुलगंज,पुष्करणा स्कूल,एमडीवी नगर से तीन,नोखा से एक,सुदर्शना नगर से दो,रतन सागर कुंआ,शिव कॉलोनी से दो,शिवबाड़ी,शीतला गेट,उदयरामसर से दो,चूंगी चौकी,सर्वोदय बस्ती,नत्थूसर गेट बाहर,जस्सूसर गेट के बाहर,जोशीवाड़ा,छींपो का मोहल्ला,गोलछा मोहल्ला,त्यागी वाटिका के पास,खडगावतों का मोहल्ला,कोचरों का चौक,प्रकाशचित्र भैरूजी की गली,धरणीधर से दो,बारहगुवाड,के जी कॉम्लेक्स रानीबाजार,संस्कृत कॉलेज के पास,रानीबाजार से 6,सुभाषपुरा से दो,रामपुरा गली नं एक,सुदर्शना नगर,गणेश चौक इन्द्रा कॉलोनी के शामिल है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |