अभी आएं सौ पॉजिटिव इन क्षेत्रों से

अभी आएं सौ पॉजिटिव इन क्षेत्रों से

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में कोरोना अब तेजी से फेल रहा है। सुबह से 106 पॉजिटिव सामने आएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि आचार्य चौक से दो,हम्मालों की बारी से तीन,डागा सेठिया मोहल्ला,मोहता चौक से तीन,सिंगियों का चौक,उस्ता बारी से दो,जीवणराम जी हर्ष की गली,पारीक चौक से दो,लंका पिरोल,सुथारों की बड़ी गुवाड से दो,कीकाणी व्यासों का चौक,शीतला गेट,मुरलीधर व्यास नगर,सर्वोदय बस्ती,भीम नगर,खटीकों की मस्जिद,कसाईयों की बारी,जोशीवाड़ा,हर्षों का चौक,बीछवाल से उन्नीस,आचार्य श्रीराम स्कूल के पास सिटी कोतवाली से दो,लखोटिया का चौक से तीन,तेली लोहारों का मोहल्ला से दो,वैद्य मघाराम कॉलोनी से तीन,दम्माणी चौक से पांच,डागा चौक से दो,मुक्ता प्रसाद,कोलायत से तीन,पवनपुरी से तीन,पटेल नगर से तीन,उदासर,नत्थूसर बास,रानीसर पुलिस लाइन,रामपुरिया कॉलेज के पीछे,हनुमान हत्था से दो,गोगागेट से दो,जेएनवीसी से दो,गंगासिंह विवि के पास,मून्दड़ों का चौक,गुलजार बस्ती,शिवबाड़ी,नोखा के वार्ड नं 24,रिको,वार्ड 19 रोडा,वार्ड नं 7 नोखा,गोविन्द नगर रोडा,वार्ड नं पांच सूरपुरा नोखा,वार्ड नं 34 नोखा,वार्ड नं 14 नोखा,वार्ड 7 काकडा,वार्ड 15 नोखा,वार्ड नं 31 नोखा के मरीज शामिल है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |