Gold Silver

सुहागरात से ठीक पहले खुला पत्नी ऐसा राज की पति के उड़ गये होश

जयपुर। 15 मार्च 2021 को कालवाड थाना इलाके में रहने वाले नरेश की शादी हुई और पांच दिन बाद ही पत्नी ने अचानक दस लाख रुपए मांग लिए नहीं तो छोडक़र चले जाने की धमकी दी। पति को दाल में कुछ काला लगा तो उसने जासूसी की और पता चला कि पत्नी पहले से ही शादी शुदा है और वह इसी तरह से ब्लेकमेल कर फंसाकर रुपए ठगती है। कालवाड़ थाने में अब रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जांच कर रही पुलिस ने बताया कि वर्षा नाम की महिला और उसके द्य4 परिवार के सदस्यों के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है। आरोप है कि वर्षा पहले से शादी शुदा है। उसने साल 2019 में शादी की और उसी साल रुपए ठगकर अपने पति से तलाक लिए बिना ही साल 2021 में दूसरी शादी कर ली। शादी के बाद दहेज और मारपीटके मामलों में फंसाने की धमकी देकर उसने अपने पति नरेश से दस लाख रुपयों की मांग की। नरेश ने जांच की और उसके दस्तावेज खंगाले तो वह पहले से शादीशुदा मिली।नरेश ने वर्षा और उसके परिवार के सदस्यों पर ठगी करने, मुकदमों में फंसाने की धमकी देने और झूठ बोलरक शादी कराने समेत कई आरोप लगाए हैं। पहली शादी के कार्ड, फोटोग्राफ और अन्य सबूत भी पुलिस को सौपें गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बीच वर्षा परिवार समेत फरार है।

 

Join Whatsapp 26