
अभी 6 संक्रमितों के बाद आएं इतने नये पॉजिटिव



खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर में कोरोना के नये मामले नित प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है। आज आएं 6 नये संक्रमित के बाद दूसरी बार में फिर से 81 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। जबकि 56 जने इस संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके है। शनिवार सुबह भी एक संक्रमित की मौत हुई थी।




