जूनून ने बदल दी पार्क की सूरत,24 घंटे में बदला स्वरूप

जूनून ने बदल दी पार्क की सूरत,24 घंटे में बदला स्वरूप

 

खुलासा न्यूज,बीकानेर। अगर दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो कोई काम असंभव नहीं है। बस एक जूनून कायाकल्प करने का माध्यम बन जाता है। कुछ ऐसा ही किया मुक्ता प्रसाद सेक्टर 12 के युवाओं ने। लंबे अरसे से जर्र जर्र पड़े पार्क की दशा सुधारने के लिए मुक्ता प्रसाद के सेक्टर नंबर 12 के युवाओं ने बीड़ा उठाया। पार्षद चेतना चौधरी, वरिष्ठ अध्यापक जीवन सिंह राठौड़ कें मार्गदर्शन में निर्जला एकादशी के अवसर पर युवाओं ने सुबह से शाम तक पाकिस्तान सफाई कर करीबन डेढ़ सौ पौधे पौधे लगाए। युवाओं ने पार्क में पड़े कचरे को साफ करके पार्क को शाम तक बिल्कुल शुभ नहीं बना दिया। खुलासा टीम को बताया कि पार्क में सजावटी फूल पौधे बरगद पीपल लगाकर पाक की दशा को सुधारा जाएगा । पार्क में श्रमदान करने वालों में शाहिद पठान सौरव सिंह गौरव गिल, भूपेंद्र सिंह, कौशिक मोदी, नंदिनी सेन, शिवानी, जयपाल सिंह,राम सिंह, पीयूष सिंह पवार, हिमांशु मोदी, खुशहाल मोदी, प्रतीक मोदी सहित अनेक लोग शामिल थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |