
जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिये बीकानेर के खिलाड़ियों का चयन






जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2021-22
के लिये बीकानेर के खिलाड़ियों का चयन
तमिलनाडू के डिंडीगूल में 24 से 28 फरवरी, 2022 तक आयोजित होने वाली 66वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2021-22 के लिये बीकानेर के खिलाड़ियों का चयन हुआ है। बीकानेर जिला बॉल बैडमिंटन संघ की सचिव श्रीमती पीयूष तिवाड़ी ने अवगत कराया कि राजस्थान बॉल बैडमिंटन टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिये राजस्थान की बालिका वर्ग में बीकानेर की 04 खिलाड़ियों तथा बालक वर्ग की टीम में बीकानेर के 03 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इस अवसर पर जिला संघ के पदाधिकारियों व प्रषिक्षक ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्षन हेतु शुभकामनाऐं दी।
बालिका वर्ग में चयनित खिलाड़ी- शैफाली चौधरी, हर्षिता दोगने, निकिता पारीक व हर्षिता स्वामी
बालक वर्ग में चयनित खिलाड़ी- अनिकेत बिस्सा, अमन कादरी


