Gold Silver

शहर में जंगल राज, इन इलाकों में आवारा पशुओं की भरमार आज हो जाता बड़ा हादसा, कब जागेगा प्रशासन

शिव भादाणी की रिपोर्ट
संभागीय आयुक्त के आदेशों की उड़ी धज्जियां
बीकानेर। पूरे शहर में जगह जगह आवारा पशुओं का जंगलराज है आये दिन इनकी चपेट में आकर घायल व चोटिले हो रहे है। आमजन ने इसको लेकर कलक्टर व संभागीय आयुक्त व निगम प्रशासन कोशिकायत कर अवगत कराया कि शहर में घूम रह आवारा पशुओं को पकडऩे लिए कहा लेकिन प्रशासन हर बार बैठकों में बस निर्देश जारी कर काम की इतिश्री कर लेते है। अब कुछ दिन पहले भी संभागीयआयुक्त ने निगम प्रशासन को निर्देश दिये कि शहर की सडक़ों व मौहल्ले में घूम रहे पशुओं को पकडक़र उनको गौशाला मे छोड़ा जाए। जो गाय दुधारु है उसके लिए शहर से बाहर भूमि पर स्थान तय कर बांधा जाए। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। शुक्रवार सुबह लक्ष्मीनाथ मंदिर में एक बड़ा हादसा होते होते बचा क्योकि मंदिर परिसर में सुबह से ही गोधे व गायों का जमावड़ा लग जाता है जिससे आने जाने वालेदर्शनार्थियों को अपनी चपेट में लेते है। ऐसा ही शुक्रवार सुबह दो गोधे आपस में झगड़े उनकी चपेट में एक बुजुर्ग आते आते बाल बाल बचा अगर चपेट में आ जाता तो बड़ा हादसा घटित हो जाता। अभी दो दिन पहले ही भट्टडों के चौक में गोधे भयंकर तरीके से आपस मे झगड़े जिससे उन्होंने काफी नुकसान किया इन की चपेट में वहां पर घेवर की दुकान लगी हुई थी गोधों ने वह पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दी जिससे दुकान मालिक को हजारों रुपये का नुकसान हुआ। बताया जा रहा है करीब 400 घेवर तोड़ दिये। कौन करेगा उस नुकसान की भरपाइ। इसी तरह बड़ा बाजार घुमचक्कर में बड़ी तादाद में आवारा पशुओं की भरमार रहती है क्योकि वहां पर आसपास के ज्यूस की दुकान वाले व एक दो होटल वाले अपनी प्रतिष्ठान का कचरा वहीं गिराते है जिसको खाने के लिए पशु एकत्रित होते है और बाद में वो आपस में झगड़ते है। शहर के इन इलाको में है पशुओं की भरमार शहर में लक्ष्मीनाथ मंदिर, बड़ा बाजार, सिंगियों का चौक, गोलछा मौहल्ला, गोपेश्वर बस्ती, मोहता की सराय, मोहता का चौक, भट्टडों का चौक, नत्थसुर गेट के बाहर व अंदर,जस्सूसर गेट, गुर्जरों का मौहल्ला, जैन कन्या महाविद्यालय सहित कई ऐसे इलाके है जहां पर पशुओं की भरमार है मजे की बात है इन इलाकों में जो पशु है वो सभी दुधारु पशु है लेकिन मालिक इनका दुध लेने के बाद दनको खुला छोड़ देते है जिससे यह दूसरो को नुकसान पहुंचाते है। अगर कोई मौहल्लावासी इन पशुओं के मालिकों को शिकायत करने जाता है तो यह झगडऩे पर ऊतारु हो जाते है। कई बार देखा रात को मौहल्ले में खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त तक कर देते है। निगम प्रशासन को इन पशु मालिकों को पाबंद किया जाये तो यह तो इनको बांधकर रखे या फिर इन पशुओ को मौहल्ले से बाहर लेकर जाये नहीं मानने पर इन पर मुकदमा किया जाये। नाम नही छापने की शर्त पर कुछ मौहल्लेवासी बोले की हमने कई बार पशु मालिक को इस बारे में शिकायत भी कि आप इनको बांधकर रखा यह आमजन को नुकसान पहुंचाते है तो तुरंत उसका पूरा परिवार गाली गलौच व मारपीट पर ऊतारु हो गया।
इनका कहना है
यह जो आवारा पशु है चाहे गौवंश व कुत्ते है उनको पकडऩे के लिए आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। आवारा पशुओं के लिए एक टैडर निकालकर जल्द ही इसका समाधान किया जायेगा।
अरुण प्रकाश शर्मा
नगर निगम आयुक्त

हमने कई बारे प्रशासन को कहा कि मौहल्ले में पशुओं व कुत्तों की भरमार हो गई है लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है जिससे हमारे रोजाना नुकसान होता है रात होते है पशु मालिका अपनेपशुओं को खुला छोड़ देते है जो रात मे हमारे वाहनों को नुकसान पहुंचाते है और जब मालिक को कहने जाते है तो वो आग बबूला हो जाता है कभी कभार तो मारपीट तक उतारु हो जाते है
शिव प्रकाश भादाणी एडवोकेट
सिंगियों का चौक बीकानेर

हम इन आवारा पशुओं को लेकर काफी परेशान है कई बार प्रशासन को शिकायत की लेकिन कोई असर नहीं हुआ है
दिलीप
गोपेश्वर बस्ती

वीडियों: खुलासा न्यूज के साथ राजेश छंगाणी

Join Whatsapp 26