
जून के बिजली बिलों में मिलेगी छूट





बीकानेर। बीकानेर के बीकेसीएल बिजली कंपनी की ओर से घरेलू उपभोक्ताओं को समय पर बिल जमा कराने पर पांच प्रतिशत की छूट दी जा रही है। वहीं अघरेलू व उद्योग श्रेणी के उपभोक्ताओं को एक प्रतिशत की छूट दी जा रही है। कंपनी के सीईओ शांतनू भट्टाचार्य ने बतािया कि यह छूट अप्रेल व मई के बिलों पर दी जायेगी लेकिन बिल जमा करते समय हाथों हाथ छूट नहीं मिलेगी बल्कि अगले बिल में कम होकर आएगी। उन्होंने बताया कि यह छूट उपयोग की गई बिजली व स्थाई शुल्क पर ही दी जायेगी। विद्युत शुल्क व नगरीय कर तथा अन्य शुल्क पर नहीं मिलेगी। उपभोक्ता बिल का भुगतान ऑनलाइन कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है। भुगतान ऑनलाइन कंपनी की वेबसाइट www.cescrajsthan.co.in के अलावा phone pay, paytm, RTGS/NEFT के माध्यम से कर सकते हैं. चेक या नगद BkESL के केश काउन्टर पर जमा करा सकते हैं।

