Gold Silver

जूली बोले- ERCP को कांग्रेस ने नहीं मोदी ने अटकाया, कहा- रैली में भीड़ जुटाने सत्ता का जमकर दुरूपयोग, जबरदस्ती स्कूल बसें लाए

खुलासा न्यूज नेटवर्क। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने ईआरसीपी को अटकाने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताने वाले पीएम मोदी के बयान पर पलटवार किया है। जूली ने पीएम की रैली में भीड़ जुटाने में सत्ता का दुरुपयोग करने के आरोप लगाए। जूली ने कहा- प्रधानमंत्री होकर झूठ बोल रहे हैं कि कांग्रेस ने ईआरसीपी को अटकाया, जबकि ईआरसीपी को वसुंधरा राजे ने शुरू किया था और कांग्रेस की गहलोत सरकार ने इसको आगे बढ़ाने का काम किया था। ईआरसीपी को अटकाने का काम मोदीजी और केंद्र सरकार ने किया था। दो बार राजस्थान ने बीजेपी के 25-25 सांसद दिए, जल शक्ति मंत्री भी राजस्थान से रहे। लेकिन, इन लोगों ने कभी राजस्थान की सुध नहीं ली। आज ये झूठी वाहवाही लूट रहे हैं।

जूली ने कहा- मुख्यमंत्री फरवरी में विधानसभा में कह रहे थे कि हमने ईआरसीपी पर मध्यप्रदेश के साथ एमओयू कर लिया, तो आज क्या किया? पहले वाला एमओयू के कागज दिखाए नहीं और आज वाला पता नहीं दिखाएंगे कि नहीं दिखाएंगे। ऐसी क्या कमजोरी है कि राजस्थान की जनता के सामने समझौते को नहीं लेकर आना चाह रहे?

जूली ने कहा- पीएम मोदी की सभा में भीड़ जुटाने के लिए जमकर सत्ता का का दुरुपयोग किया गया। नरेगा के मजदूरों और ग्रामीणों को पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी जबरदस्ती दबाव बनाकर सभा में लाए। एसडीएम, तहसीलदार आर्डर निकाल क​र जनता को भरकर लाए। बच्चों के एग्जाम चल रहे थे उन प्राइवेट स्कूलों की जबरदस्ती छुट्टी करवारकर उनकी बसों को सभा के लिए लाए।

जूली ने कहा- आरटीओ के जरिए उनको धमकाया गया है, कई जगह से हमारे यहां सूचना आई है। ऐसी स्थिति में आप मोदी की रैली नहीं कर सकते हो तो सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग क्यों कर रहे हैं? इनकी यह हालत है कि पीएम की रैली अपने दम पर नहीं करवा सकते। यदि अपने दम पर रैली नहीं करवा सकते तो मोदी को आप नहीं बुलाते, ऐसी क्या जरूरत थी। मोदी को माफी मांगनी चाहिए कि आपने राजस्थान की जनता से जो वादे किए थे वह समय पर पूरे नहीं किए।

Join Whatsapp 26