
न्यायाधीशों ने किया ’’हरित न्याय अभियान का शुभारम्भ तीन महीने होगा सघन वृक्षारोपण






खुलासा न्यूज़ । संवादाता दिलीप सिंह । न्यायालय करेगा आगामी 03 वर्षों तक सार संभाल उपखंड मुख्यालय कोलायत के न्यायालय के न्यायाधीश ने कोलायत वासियों से की अपील हर व्यक्ति लगाए पांच पौधे माननीय कार्यकारी अध्यक्ष महोदय, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार दिनांक अठारह आगस्त से सत्रह नवम्बर, दो हजार तेवीस तक तीन महीने सम्पूर्ण राजस्थान में ’’हरित न्याय अभियान’’ चलाया जाएगा। अभियान के क्रम में माननीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार कोलायत न्यायालय परिसर में सुश्री पूजा सिंह सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट व श्रीमती सुप्रभा देवल न्यायाधिकारी, ग्राम न्यायालय ने श्री कोलायत न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण कर अभियान का शुभारंभ किया।
वृक्षारोपण के दौरान वृक्षों की महत्ता बताते हुए सुश्री पूजा सिंह अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति, एवं सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री कोलायत ने बताया कि पर्यावरणीय न्याय को संविधान के अनुच्छेद चौदह एवं इकीश के अर्थों में मौलिक अधिकार भी माना है, और पर्यावरण संरक्षण के एवं प्रदूषण नियंत्रण को सरकार की जिम्मेदारी बताया है। इन सबके अलावा विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम की धारा चार में केन्द्रीय प्राधिकरण नालसा के कृत्य बताए गए हैं जिसमें पर्यावरण संरक्षण के संबंध में आवश्यक कदम उठाए जाने पर जोर दिया गया है।
वृक्ष सभी जीवित प्राणियों के अस्तित्व में महत्वपूर्ण भूमिका बनाते हैं और निस्संदेह मानव जाति का अस्तित्व सह अस्तित्व सभी पर्यावरण एवं जीवित प्राणियों के अस्तित्व पर ही निर्भर करता है।
इस अवसर पर श्रीमती सुप्रभा देवल, न्यायाधिकारी, ग्राम न्यायालय, श्री कोलायत ने आमजन से अपील की कि ’’कोलायत क्षेत्र का प्रत्येक व्यक्ति पांच पौधे लगाकर कोलायत तहसील को इस अभियान में अग्रणी बनाए।’’
अभियान के शुभारंभ के मौके पर अधिवक्तागण ओमप्रकाश, अरूण राठौड़, रणजीत सिंह, नारायण लाल, बाबूलाल दलीप सिंह व न्यायिक कर्मचारीगण नरेंद्र सिंह यादव, अनवर अली, बृजमोहन शर्मा, रउफ खान, मुकेश मिश्रा, कन्हैयालाल सेवग, किशन बिस्सा जहांगीर हुसैन, ओमप्रकाश भाटी, सुनील कच्छावा, कपिल पंवार, जितेन्द्र गहलोत, नासिर हुसैन, रविकांत रामावत व ग्रामीण मौजूद रहे।


