जुआ रोकने पर पुलिस नाकाम, इन क्षेत्रों में सड़कों पर चल रहा जुआ

जुआ रोकने पर पुलिस नाकाम, इन क्षेत्रों में सड़कों पर चल रहा जुआ

बीकानेर। धर्मनगरी बीकानेर में हर त्यौहारी बड़े ही मजे से मनाया जाता है चाहे होली या दिपावली या फिर आखतीज लेकिन दीपावली पर जुए का खेल जमकर होता है। दीपावली से पांच दिन पहले ही शहर के मुख्य चौकों पर ये खेल आम रास्तों में खेला जाता है इनको रोकने के सभी प्रयास विफल हो चुके है। नयाशहर थाना क्षेत्र में आने वाले बारहगुवाड़ चौक, नत्थुसर गेट के बाहर हरिजन बस्ती, दम्माणी चौक, जस्सूसर गेट आदि क्षेत्रों में युवा आम सड़कों पर बैठकर खेलआम जुए खेल रहे है लेकिन पुलिस की नजर इन पर नहीं पड़ती है। जबकि पुलिस आम दिनों में लोगों के घरों में छापा मारकर जुआरियों को पकड़ती है लेकिन इन सड़कों पर खेलने वालों पर कोई कार्यवाही आज तक किसी भी थाना क्षेत्र में नहीं हुई है। इसी तरह कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहता का चौक, सिघियों का चौक, रांगड़ी चौक, नहाट चौक आदि क्षेत्रों में शाम होते ही जुए खेलने वाले अपना ठिकाने बना लेते है और देर रात तक ये खेल चलता है। जबकि पुलिस की गश्त टीम इन क्षेत्रों से गुजरती है लेकिन इन गश्ती टीम को जुए खेल युवा दिखाई नहीं देते है। पुलिस प्रशासन जुए पर लगाम लगाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |