इज्तिमाई जश्ने शादी समारोह कल

इज्तिमाई जश्ने शादी समारोह कल

बीकानेर। मुस्लिम डार समाज विकास संस्था की ओर से रविवार को आयोजित पहले इज्तिमाई जश्ने शादी समारोह रविवार को शीतला गेट बाहर स्थित डार समाज भवन में आयोजित होगा। आयोजन से जुड़े अनवर अजमेरी ने बताया कि समारोह को लेकर शनिवार को अधिकतर तैयारियां पूरी कर ली गई है। विवार समारोह में 15 जोड़े एक दूसरे के हमसफर बनेंगे। शनिवार रात को मेहन्दी की रस्म व रातीजोगे में हाफिज नौशाद अहमद कादरी,हाफिज नईमुद्दीन और जोधपुर से हाफिज फैजान रजा कादरी ने अपनी तकरीर से सामूहिक विवाह में होने वाले फायदे के बारे में बताया। अजमेरी ने बताया कि ईमाम मौईयुद्दीन रविवार को निकाह कबूल करवाएंगे। इससे पहले समाज के प्रबुद्धजन अब्दुल सतार,सलीम खान,मोहम्मद हुसैन डार,पार्षद प्रतिनिधि मुजीब खिलजी,पार्षद हसन टाक के सानिध्य में विवाह की रस्मों को निभाने में अपना सहयोग किया। समारोह की तैयारियों के लिये समाज के युवाओं को अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |