Gold Silver

जेएससी ने बीकानेर एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में गौरवान्वित हुआ

जेएससी ने बीकानेर एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में गौरवान्वित हुआ
बीकानेर। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणामों के लिए पहचाने जाने वाले जेएसससी शिक्षण संस्था ने एक बार फिर अपने परिणामों से धूम मचा दी है। जेएससी ने बीकानेर एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में गौरवान्वित हुआ है। जेएससी गंगाशहर के प्रतिभाशाली छात्र विवेक दैया ने 12वीं में 97.40 प्रतिशत के साथ आईआईटी-जेईई मैं सलेक्श हुआ है। वहीं संस्था आशीष सेठिया ने 94.60 प्रतिशत,अंजली भाटी 92.20 प्रतिशत,अरमान यादव 92.80, कुमकुम इंदोरिया के 93.20,लक्षिता 91.60 प्रतिशत हासिल किए है।
विवेक ने अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय जेएससी संस्थान को दिया है। विवेक का कहना है कि जेएससी की गाइडेंस, अनुभवी टीचर्स और रेगुलर टेस्ट सीरीज़ ने मुझे निखारने में अहम भूमिका निभाई। गंगाशहर ही नहीं बीकानेर में जेएससी ही एक ऐसा संस्थान है जो बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाओं दोनों में लगातार बेहतर परिणाम दे रहा है। ्रजेएससी संस्थान पिछले कई वर्षों से बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में छात्रों का मार्गदर्शन कर रहा है।

Join Whatsapp 26