
पत्रकार करेंगे पुलिस व प्रशासन का बॉयकाट, जाने क्या है माजरा





खुलासा न्यूज बीकानेर। पिछले लंबे समय से पुलिस के द्वारा जिले के पत्रकारों के साथ समय समय पर दुव्यहार किया जा रहा है। इसके बारे में कई बार पुलिस व प्रशासन के आलाअधिकारियों को अवगत भी कराया लेकिन उनके कान में जूं तक नहीं रेंगी। पत्रकारों के साथ हो रहे दुव्यवहार के चलते जिले के सभी पत्रकार संगठनों ने पुलिस व प्रशासन के कार्यो का बॉयकाट करने का निर्णय लिया। बुधवार को पत्रकार कोर कमेटी की बैठक सर्किट हाउस में आयोजित कि गई जिसमें कमेटी के सदस्यों ने निर्णय लिया कि जब तक पुलिस व प्रशासन का रवैया नहीं सुधरता है तब तक किसी भी सरकारी कार्यक्रमों व प्रेसवार्ता में कवरेज नहीं करने का निर्णय लिया। इसके अलावा कमेटी ने यह भी निर्णय लिया कि इस दौरान राजनैतिक दलों के कार्यक्रमों में कोई भी पत्रकार शिरकत नहीं करेंगा। कमेटी में वरिष्ठ पत्रकार मधु आचार्य, दीपचंद सांखला, हनुमान चारण, श्याम मारु, लक्ष्मण राघव, भवानी जोशी, अनुराज हर्ष, हरीश बी शर्मा, बृजमोहन रामावत, जयनारायण बिस्सा, नीरज जोशी, सतवीर सिह, रौनक व्यास, विक्रम जागरवाल, जयप्रकाश गहलोत शामिल हुए।


