बीकानेर के पत्रकारों ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को दिया बीकानेर आने का निमंत्रण

बीकानेर के पत्रकारों ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को दिया बीकानेर आने का निमंत्रण

नई दिल्ली. बीकानेर के पत्रकारों के दल ने मंगलवार को नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिलकर उनको बीकानेर आने का निमंत्रण दिया है।
बीकानेर के पत्रकार संसदीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के साथ उप राष्ट्रपति धनखड़ से उनके निवास पर मिले। इस अवसर पर पत्रकारों ने धनखड़ को स्मृति चिन्ह व पुस्तकें भेंट की। धनखड़ ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि वे जल्द ही बीकानेर के सांसद व केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से कार्यक्रम तय कर बीकानेर आएंगे। इससे पूर्व पत्रकारों के दल ने नई दिल्ली में वार मेमोरियलए राष्ट्रीय संग्रहालयए संसद भवन तथा अक्षरधाम मंदिर का भ्रमण किया। जर्नलिस्ट एसोसियेशन ऑफ राजस्थान बीकानेर की ओर से आयोजित दो दिवसीय संसद शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के इस दल में बीकानेर के प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के 53 पत्रकार व छायाकार शामिल रहे। बीकानेर से दिल्ली गए पत्रकारों के दल में श्याम मारू, भवानी जोशी, नीरज जोशी, हरीश बी. शर्मा, विक्रम जागरवाल, उषा जोशी, अजीज भूटटा, धीरज जोशी, मोहम्म्द रमजान मुगल, ज्ञान गोस्वामी, राजेन्द्र सेन, मोहम्मद अली पठान, नौशाद अली, मुजीबुर्रहमान, रमेश बिस्सा, दिनेश गुप्ता, कुशाल सिंह, जितेन्द्र नागल, नरेश मारू, रवि पुगलिया, जितेन्द्र व्यास, राजेश रतन व्यास, कमलकांत शर्मा, ओमप्रकाश सोनी, राकेश आचार्य, शिव भादाणी, संजय पारीक, निखिल स्वामी, राजेश ओझा, राजीव जोशी, रामसहाय हर्ष, दुर्गाशंकर गर्ग, सुजानसिंह, कौशलेष गोस्वामी, आर सी सिरोही, बच्छराज भूरा, गिरिराज भादाणी, अनिल रावत, कैलाशचन्द राजपुरोहित, अरविन्द स्वामी, पंकज पांडे, भूराराम, रविशंकर जोशी, राकेश शर्मा, दीपेन्द्र सिंह, रामदेव उपाध्याय, मनोज पुरी, लीलाधर शर्मा, सुरेन्द्र कुमार मण्डा, सुरेन्द्र कुमार डेलू, राजेन्द्र स्वामी, मुकुन्द खंडेलवाल, राजकुमार शर्मा आदि शामिल रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |