
दुर्व्यवहार मामले में पत्रकारों ने दी चुनौती, न्यायालय ने दिए आदेश, कलक्टर ने नियुक्त किया जांच अधिकारी





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। 29 अगस्त को पत्रकार धीरज जोशी एवं अपर्णेश गोस्वामी के साथ किए गए दुर्व्यवहार मामले पत्रकारों ने कोर्ट का रूख किया है। उन्होंने पुलिस द्वारा पेश किए गए इस्तगासा व उसमें पारित आदेश को विधि विरुद्ध बताते हुए सेशन न्यायालय के समक्ष निगरानी प्रस्तुत कर चुनौती दी गई। इस मामले को लेकर सेशन न्यायालय बीकानेर द्वारा सुनवाई की जा कर थाना अधिकारी द्वारा प्रस्तुत इस्तगासा से संबंधित समस्त मिसल को न्यायालय में तलब करने के आदेश पारित किए । जिससे कि आगामी पेशी पर पक्षकारों के विरुद्ध पारित आदेश की शुद्धता व वैधता की परीक्षा की जा सके। मामले की पैरवी एड विक्रमसिंह राठोड़ ने की।
यह है पूरा मामला
सदर पुलिस द्वारा 29 अगस्त को पत्रकार धीरज जोशी व अवनीश गोस्वामी के विरुद्ध एक इस्तगासा 107, 116 तीन दंड प्रक्रिया संहिता के तहत अति. जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया था । उक्त इस्तगासा में वर्णित घटनाक्रम व पुलिस थाना सदर द्वारा की गई समस्त कार्रवाई से असंतुष्ट व व्यथित होकर उक्त इस्तगासा व उसमें पारित आदेश को विधि विरुद्ध बताते हुए व्यथित पक्ष कार आज न्यायालय पहुंचे।
कलक्टर ने जांच के दिए आदेश
जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने एक आदेश जारी कर उपखंड अधिकारी बीकानेर मीनू वर्मा को जांच अधिकारी नियुक्त किया है । जांच अधिकारी द्वारा पुलिस विभाग द्वारा 29 अगस्त को पत्रकार धीरज जोशी एवं अपर्णेश गोस्वामी के साथ किए गए दुर्व्यवहार की घटना के संबंध में प्रस्तुत ज्ञापन में वर्णित तथ्यों की दोनों पक्षों की सुनकर कार्रवाई किए जाने बाबत जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है । आदेश में जांच अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि प्रकरण की संपूर्ण जांच कर रिपोर्ट शीघ्रता शीघ्र जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट को प्रस्तुत करेंगे।


